Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वहीं इस बीच बीते दिन बुधवार, 7 मई को चेन्नई और कोलकाता के बीच मैच खेला गया. इस मैच के दौरान भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस मामले के सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई. वहीं लोग इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कि क्या भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ये आईपीएल चलता रहेगा या नहीं. वहीं क्या आज दिल्ली और पंजाब के बीच धर्मशाला स्टेडियम में मैच होगा या नहीं, आइए जानते हैं आज के मैच से जुड़ा पूरा अपटडेट.
क्या आज दिल्ली और पंजाब के बीच होगा मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के रद्द होने को लेकर BCCI या आईपीएल की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं देखा जाए तो बीसीसीआई आईपीएल के जरिए पूरे देश की तरफ से भारतीय सेना को सलाम कर रही है. आज दिल्ली-पंजाब के मैच में भी भारतीय सेना को उनके पराक्रम के लिए सैल्यूट किया जाएगा. इसके लिए आज के मैच से पहले शाम 6:30 बजे सिंगर B Praak का कार्यक्रम होगा, जिसमें देशभक्ति के गाने पूरे स्टेडियम में गूंज उठेंगे.
Dharamshala, get ready to sing with pride! 🇮🇳🔥
B Praak brings the nation's sound on a night of patriotism and notes echoing India's spirit. With soulful melodies & strong anthems, unite to celebrate our great culture.
A tribute to the heart of Bharat!#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/KTa4ZkaWq5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2025
चेन्नई और कोलकाता के मैच से पहले भी बीते दिन भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया. वहीं स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों ने कल ईडन गार्डन्स में एक साथ वंदे मातरम् गाया. इसके जरिए साफ संदेश दिया जा रहा है कि भारत पूरी तरह अपनी सेना के साथ खड़ा है.
यह भी पढ़ें
