Charu Asopa Slams Rajeev Sen: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने हाल ही में खुलासा किया था कि वे मुंबई छोड़कर बिकानेर शिफ्ट हो गई हैं. वे सूट और साड़ियां बेचने का बिजनेस कर रही हैं. इसे एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड राजीव सेन ने 'ड्रामा' करार दिया था. अब चारू ने राजीव को करारा जवाब दिया है. साथ ही चारू ने बताया है कि वे फिलहाल अपनी बेटी जियाना को टाइम देना चाहती हैं.


राजीव सेन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि चारू असोपा के पास इतने पैसे हैं कि वे एक क्रूज ट्रिप अफोर्ड कर सकती हैं और वे ड्रामा कर रही हैं. हालांकि अब चारू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है- 'वाह, ये बहुत सुंदर है, मैं जो भी करती हूं वो इस आदमी के लिए हमेशा ड्रामा ही होता है.'



'सालों से मैं सिर्फ एक्टिंग कर रही हूं'
चारू असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की वजह से एक्टिंग से दूरी बनाई है. एक्ट्रेस ने कहा- 'आप जानते हैं कि मैं डेली सोप नहीं कर रही हूं. जियाना बहुत छोटी है और मैं उसे अकेला छोड़कर डेली सोप नहीं कर सकती. मैं यहां 15-20 साल से हूं, मैं 2009 में आई थी और अब ये 2025 है. सालों से मैं सिर्फ एक्टिंग कर रही हूं. मैं ये जगह इसलिए छोड़ रही हूं क्योंकि मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं. आज मेरी बेटी से ज्यादा अहम कुछ भी नहीं है.'


बेटी के लिए छोड़ा मुंबई शहर
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं अपनी बेटी पर ध्यान फोकस करने और उसके साथ समय बिताने के लिए ये जगह छोड़ रही हूं. क्योंकि, आप जानते हैं, मुंबई एक महंगी जगह है. अगर मैं डेली सोप नहीं कर रही हूं, तो यहाँ रहने का कोई मतलब नहीं है.'  


ये भी पढ़ें: 'दूसरी शादी हो जाए', धनश्री ने किए बजरंगी बली के दर्शन, तस्वीरें देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन