BSE Share Price Falls: मार्केट रेगुलेटर SEBI की तरफ से अमेरिकी फर्म Jane Street पर बाजार में मैनुपुलेशन कर अवैध कमाई करने के आरोप में उस पर लिए गए एक्शन का असर आज 8 जुलाई 2025 को बीएसई के शेयरों पर भी दिखा है. भारतीय सिक्योरिटीज मार्केट में जेन स्ट्रीट के कारोबार करने से बैन के बाद बीएसई के शेयरों में करीब सात प्रतिशत से ज्यादा का टूट आया है. इंट्राडे में बीएसई के शेयर 13 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़ककर 2,437.70 पर आ गए, जिसमें 7.53 प्रतिशत की गिरावट आज इंट्राडे में आयी है. जबकि, एनएसई पर 6.76 प्रतिशत नीचे गिरकर 2457.90 पर आ गया है.


ग्रोथ की संभावनाएं


डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की अगर मानें तो बीएसई के स्टॉक पर रेगुलटरी बैन की वजह से वॉल्यूम पर दबाव बन रहा है. साथ ही, हाई वैल्यूएशन की वजह से रिस्क भी दिख रहा है. रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने बताया कि बीएसई का प्रीमियम मासिक आधार पर यानी जून के महीने में अप्रैल-मई की तेज उछाल के बाद 12.4 प्रतिशत लुढ़ककर 13,900 करोड़ रुपये पर आ गया है. हालांकि, बीएसई को लेकर फर्म का मानना है कि ओवरऑल फंडामेंटल मजबूत होने की वजह से मीडियम टर्म ग्रोथ की संभावना है. 


जेन स्ट्रीट पर एक्शन का असर


ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीजकी मानें तो सेबी के जेन स्ट्रीट पर एक्शन की वजह से बीएसई पर इसका एक हद तक सीमित असर देखने को मिल सकता है. उसका कहना है कि डेरिवेटिव्स की हिस्सेदारी बीएसई के रिवैन्यू में फाइनेंशियल ईयर 2026 तक लगभग अठावन प्रतिशत रह सकती है. एफपीआई टर्नओवर में इस सेगमेंट में  करीब तीन से चार प्रतिशत की जहां हिस्सेदारी रह सकती है तो वहीं दूसरी तरफ जेन स्ट्रीट की हिस्सेदारी भी करीब एक प्रतिशत रह सकती है.


गौरतलब है कि अमेरिकी फर्म जेन स्ट्रीट पर एक्शन लेते हुए जहां सेबी ने घरेलू बाजार में इसके ट्रेडिंग को बैन कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अवैध तरीके से की गई 4843 करोड़ रुपये वापस करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अब जेन स्ट्रीट परोक्ष या फिर अप्रत्यक्ष रुप से किसी भी तरह की खरीदारी या फिर बिकवाली भारतीय बाजार में नहीं कर सकती है.


जेन स्ट्रीट दुनिया की जानीमानी फर्म है, जिसका बॉण्ड्स, इक्विटीज और डेरिवेटिव्स में कारोबार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सिर्फ सालभर में ही इस फर्म ने भारतीय बाजार से 2.3 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई की है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)