Harshad Chopda-Pranali Rathod: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की जोड़ी हिट रही थी. उन्होंने शो में अभिमन्यु और अक्षरा का किरदार निभाया था. उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को इतनी पसंद आने लगी थी कि फैंस को लगने लगा था कि ये जल्द ही शादी कर लेंगे. जब अक्षरा और अभिमन्यु का ट्रैक खत्म हुआ था तो फैंस बहुत दुखी हो गए थे. शो खत्म होने के बाद भी हर्षद और प्रणाली अच्छे दोस्त थे. दोनों के डेटिंग की खबरें आने लगी थीं. मगर अब लग रहा है कि दोनों के बीच सब खत्म हो गया है.


डेटिंग की खबरों के बीच भी दोनों हमेशा कहते थे कि वो अच्छे दोस्त हैं. कुछ समय पहले प्रणाली राठौड़ ने हर्षद चोपड़ा के साथ इंस्टाग्राम से फोटोज डिलीट कर दी थीं. प्रणाली ने कई फोटोज हर्षद के साथ शेयर की थीं लेकिन अब सब डिलीट कर दी हैं लेकिन सिर्फ एक बर्थडे पोस्ट बचा है. इस पोस्ट का कैप्शन भी प्रणाली ने एडिट कर दिया है.


एक-दूसरे को किया अनफॉलो
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रणाली और हर्षद ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. अनफॉलो होने के बाद से फैंस के बीच बातचीत शुरू हो गई है. दोनों ही एक्टर्स ने इस बारे में ऑफिशियली कुछ बात नहीं की है. फैंस ये जानना चाहते हैं कि दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ है कि दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. फैंस बहुत दुखी हो रहे हैं क्योंकि वो अपनी फेवरेट जोड़ी को साथ में देखना चाहते थे.


रिपोर्ट्स की माने तो प्रणाली राठौड़ और हर्षद के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था जिस वजह से उनका ब्रेकअप हो गया है. प्रणाली की कई बार आश्रय मिश्रा के साथ फोटो देखकर उन्हें ट्रोल किया जाता है. प्रणाली और आश्रय ने साथ में शो दुर्गा में काम किया है. उनकी फोटोज देखकर लोग कहने लगे थे कि वो डेट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Sikandar Box Office Day 2: ईद पर सलमान की ‘सिकंदर’ ने की बंपर कमाई, 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन, लेकिन टॉप 10 में नहीं बना पाई जगह