बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड की इसी साल 12 जून को हार्ट से मौत हो गई थी. हाल ही में उनकी 30, 000 करोड़ी प्रॉपर्टी को लेकर उनकी फैमिली में विवाद की खबरें भी सामने आई थीं. इस बीच रक्षाबंधन पर संजय की बहन मंदिरा कपर को त्योहार के मौके पर भाई का ना होना इमोशनल कर गया. ऐसे में संजय की बहन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया.


मंदिरा कपूर ने इंस्टाग्राम पर संजय कपूर के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की. इसमें उनकी बहन सुपर्णा मोटवानी भी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ मंदिरा ने लिखा- 'मुझे ये लिखने में पूरा दिन लग गया, क्योंकि आज का दिन खासा मुश्किल रहा. रक्षाबंधन के खत्म होते ही, तुम्हारी तस्वीर के पास फूल रखते हुए, मैंने खुद को शांत रखने की कोशिश की, जबकि मां रो रही थीं.'





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Mandhira Kapur (@mandhirakapursmith)








'तुम यहां होते, तो सब कुछ अलग होता'
संजय कपूर की बहन ने भाई को याद करते हुए आगे लिखा- 'वो धागा जो हमें बांधता है, अदृश्य होते हुए भी मजबूत, अटूट है, हमारी यादों की तरह शाश्वत है. मैं तुम्हारे साथ बिताए पलों को फिर से जी रही हूं और अब मैं खुद को तुम्हारी चाहतों और तुम्हारे सपनों की रक्षा करते हुए पाती हूं. हालांकि वो हमेशा उल्टा ही होना था. अगर तुम यहां होते, तो सब कुछ अलग होता, सब कुछ बेहतर होता, मेरे प्यारे भैया.'


'वो भाई जिसने हमारे सपनों को साझा किया...'
मंदिरा आगे लिखती हैं- 'आज मैंने तुम्हारी तस्वीर के कोने में एक धागा बांधा. तुम्हारे चेहरे को निहारते हुए, सुंदर, मुस्कुराते हुए, वो भाई जिसने हमारे सपनों को साझा किया था. तुमने पिताजी की विरासत को मजबूती से आगे बढ़ाया. मुझे पता है कि तुम उसे और मजबूत बनाते रहते. तुम्हारी यादों की रक्षा करना मेरा पवित्र कर्तव्य है. हम बहादुर हैं और मुझे पता है कि तुम हमारी रक्षा करते रहोगे. रक्षाबंधन मुझे याद दिलाता है कि प्यार समय से परे है. हमारा बंधन अटूट है, हमेशा के लिए एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है.'


क्या है 30,000 करोड़ी प्रॉपर्टी विवाद
बता दें कि संजय कपूर की मौत को उनकी मां रानी कपूर ने "साजिश" बताते हुए यूके पुलिस को लेटर लिखा था. उन्होंने इसकी सही तरीके से इनवेस्टिगेशन कराने की मांग की थी. रानी कपूर ने ये आरोप भी लगाया था कि उन पर कुछ दस्तावेजों पर जबरदस्ती साइन कराए गए. रानी कपूर ने 30,000 करोड़ी कंपनी सोना कॉमस्टार की मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किए थे. हालांकि सोना कॉमस्टार ने साफ किया कि 2019 से रानी की कंपनी में कोई भूमिका नहीं रही है.