इस खास interview में comedy king Rajpal Yadav ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई inspiring story  share  किए। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने career  के शुरुआती दिनों में height shaming का सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी। Rajpal ने कहा कि लोगों की सोच बदलने का सबसे अच्छा तरीका laughter है, और उन्होंने अपने humor और acting से यही किया। इस conversation में उन्होंने अपने struggles, hard work और लोगों को खुश रखने के अपने passion के बारे में खुलकर बातें कीं। उनका मानना है कि अगर आप खुद पर believe करते हैं, तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती। यह interview आपको हसाएगा भी, छू जाएगा भी, और inspire भी करेगा।