आज पूरे देश में 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में स्टार्स भी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. टीवी स्टार्स में से किसी ने ये जश्न सेट पर मनाया, तो किसी ने फैमिली के साथ. आप भी देखिए किसने इस खास दिन पर क्या पोस्ट किया.


रुपाली ने सेट पर मनाया जश्न


टीवी की अनुपमा यानि रुपाली गांगुल ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न शो के सेट पर मनाया. एक्ट्रेस ने इस दौरान पालतू कुत्तों का भी खूब लाड-प्यार लडाया. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हमारे समुदाय के जानवरों को भी यहां रहने का उतना ही अधिकार है जितना हमें ये देश सिर्फ हमारा नहीं इन बेज़ुबान बच्चों का भी है’





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Rupali Ganguly (@rupaliganguly)




जानवरों के साथ अंकिता ने किया सेलिब्रेशन


वहीं अंकिता लोखंडे ने भी इस साल स्वतंत्रता दिवस का सेलिब्रेशन डॉगी के एनजीओ में जाकर किया. इसका एक वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘इस 15 अगस्त पर, जब हम अपनी आज़ादी का जश्न मना रहे हैं, तो आइए हम उनकी आज़ादी का भी संकल्प लें... जीने, सुरक्षित रहने और देखभाल पाने का अधिकार.. आइए हम उन लोगों के साथ खड़े हों जो हमें हर दिन बिना शर्त प्यार देते हैं..’





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)




बच्चों संग कश्मीर ने दिए पोज


एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपने जुड़वां बेटों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर फोटोज शेयर की. जिसमें उन्होंने तिरंगा भी लिया हुआ. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,’स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं..’





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)




शुभांगी ने फैंस की दी बधाई


एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने भी फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की और लिखा कि, ‘स्वतंत्रता दिवस की बधाई..’ फोटो में एक्ट्रेस विंटर लुक में नजर आ रही हैं. उनकी पीछे एक तिरंगा लहरा रहा है.




ये भी पढ़ें - 


Independence Day 2025: कमल हासन से राम चरण तक, साउथ सेलेब्स ने खास अंदाज में देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई