टीवी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे नाम हैं, जिनके बिना अगर देखा जाए तो रियलिटी शोज अधूरे से लगते हैं. इस लिस्ट में सलमान खान, अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा का नाम शामिल है. इन सेलेब्स की मौजूदगी से किसी भी शो की टीआरपी में चार चांद लग जाता है.जैसे सलमान खान के बिना बिग बॉस की लोग कल्पना तक नहीं कर सकते हैं.
शो के हर सीजन में सलमान अपनी फीस बढ़ा देते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने बिग बॉस 18 के लिए 250 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. अगर आप कैलकुलेशन करेंगे तो ये 6 से 7 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड बैठेगा.वहीं, अमिताभ बच्चन की बात करें तो उनको कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करते हुए 20 साल हो चुके हैं.
रिपोर्ट के अनुसार केबीसी 16 के प्रति एपिसोड के लिए बिग बी ने 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किए. सबसे मजेदार बात तो ये है कि एक्टर ने एक दिन में दो एपिसोड शूट किया. 75 दिनों में बिग बी ने 150 एपिसोड की शूटिंग की थी.अपने शानदार कॉमिंग टाइमिंग की वजह से कपिल शर्मा ने घर-घर में अलग पहचान बनाई है.
कपिल शर्मा करते हैं इतना चार्ज
कपिल के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ओटीटी पर प्रीमियर हो चुका है. इस शो के लिए प्रति एपिसोड कपिल ने 5 करोड़ रुपए लिए हैं. हालांकि, पूरे सीजन में कपिल सिर्फ 25 एपिसोड ही शूट करते हैं, ऐसे में उनकी कमाई बाकी दो होस्ट से कम हो जाती है.
View this post on Instagram
सलमान खान करते हैं वीकेंड्स पर होस्ट
बता दें, सलमान खान बिग बॉस को सिर्फ वीकेंड्स पर ही होस्ट करते हैं, ऐसे में उन्हें कम काम करना होता है. वहीं अमिताभ बच्चन का केबीसी हफ्ते में 5 दिन ऑन एयर होता है, जिसकी वजह से वो ज्यादा व्यस्त रहते हैं.अमिताभ बच्चन, सलमान खान और कपिल शर्मा सिर्फ एक्टर्स ही नहीं बल्कि अपने आप में एक ब्रांड हैं.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन करते हैं सबसे ज्यादा कमाई
इनकी जिस शो में एंट्री होगी, दर्शक उसकी तरफ खीचें चले आएंगे.देखा जाए तो प्रति एपिसोड सलमान खान सबसे ज्यादा कमाते हैं. लेकिन, अमिताभ बच्चन ज्यादा एपिसोड शूट करते हैं तो उनकी कमाई सबसे ज्यादा होती है. कपिल अच्छी कमाई करते हैं, लेकिन सीमित एपिसोड होने की वजह से उनकी कुल कमाई कम रह जाती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-संजय कपूर से तलाक के बाद Karisma Kapoor ने क्यों नहीं की शादी? जानें डिटेल्स
