Ambati Rayudu On Virat Kohli Ranji: विराट कोहली हाल ही में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए नजर आए थे. किंग कोहली ने टूर्नामेंट में रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेला था. मुकाबले में कोहली फ्लॉप नजर आए थे. दिल्ली ने मैच में एक पारी और 19 रनों से जीत दर्ज की थी. अब इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी में खेलने के लेकर बात की. 


सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर रायडू ने साफ-साफ कह दिया कि विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा रायडू ने कहा कि कोहली के साथ कोई जबरदस्ती नहीं जा सकती है. वहीं उन्होंने किंग कोहली के 81 अंतर्राष्ट्रीय शतकों को लेकर भी बात की. 


रायडू ने एक्स पर लिखा, "फिलहाल विराट कोहली को रणजी की जरूर नहीं है. 81 शतकों के लिए उनकी तकनीक अच्छी थी और आगे जाने के साथ भी अच्छी रहेगी. किसी को भी उन पर किसी भी चीज के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए. उन्हें हर चीज के बारे में अच्छा सोचने के लिए वक्त चाहिए. अंदर की चिंगारी अपने आप भड़क उठेगी. मूल रूप से उनका सम्मान करें और उन पर यकीन करें, सबसे जरूरी बात यह है कि उन्हें अकेला छोड़ दें."




12 साल से ज्यादा वक्त बाद रणजी में वापसी


बता दें कि विराट कोहली ने 12 साल से ज्यादा वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. कोहली ने इससे पहले रणजी का आखिरी मुकाबला नवंबर, 2012 में खेला था. 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप होने के बाद कोहली ने रणजी का रुख किया था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 टेस्ट में कोहली ने सिर्फ 190 रन स्कोर किए थे, जिसमें एक शतक शामिल था. सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली ने शतक लगाया था. इसके बाद बाकी के चार टेस्ट में कोहली का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप दिखा था. 


 


ये भी पढ़ें...


Wriddhiman Saha Retirement: टीम इंडिया के खिलाड़ी ने लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले हैरान करने वाला फैसला!