Virat Kohli Special Message To Wife Anushka Sharma: विराट कोहली ने अपनी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा है. विराट ने कहा- 'अनुष्का के लिए भी ये जीत उतनी ही खास है, क्योंकि वो भी बेंगलुरु की ही लड़की है.
विराट का अनुष्का के लिए पोस्ट
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें ये कपल साथ में आरसीबी की जीत को सेलिब्रेट करता नजर आ रहा है. विराट ने अपने पोस्ट के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. कोहली ने आईपीएल ट्रॉफी के बारे में बात करते हुए लिखा कि 'मैंने इसे 18 सालों से देखा है और अनुष्का ने इसे 11 सालों से देखा है'.
अनुष्का को बताया 'बेंगलुरु गर्ल'
विराट ने आगे लिखा कि '2014 से ही हम दोनों एक जैसे हालत से गुजर रहे हैं. हम दोनों हमेशा हर मुश्किल जीत को साथ में एंजॉय किया है और साथ ही में चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने सपोर्ट्स के जुनून को देखा है'. कोहली ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि 'अब हम दोनों ही सुकून महसूस कर रहे हैं. अब अनुष्का बेंगलुरु गर्ल बन चुकी है, इसलिए ये जीत उनके लिए भी बहुत खास है'. विराट ने अनुष्का पर प्यार जाहिर करते हुए लिखा कि 'हम दोनों हर तरह से साथ हैं'.
View this post on Instagram
विराट ने जीत के बाद लगाया अनुष्का को गले
विराट कोहली, बेंगलुरु के पहला आईपीएल टाइटल जीतने के बाद काफी इमोशनल हो गए थे. विराट ने जीत के बाद अपने दोस्त और पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को गले लगया और फिर इसके बाद विराट, अनुष्का को गले लगाने पर भी रो पड़े. विराट की आंखों में ये खुशी के आंसू थे.
यह भी पढ़ें
