Palak Tiwari On Mother Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सक्सेसफुल रही हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ दर्द भरी रही है. उन्होंने दो शादिया की लेकिन दोनों हीं नहीं चली. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी पलक तिवारी और बेटे रेयांश कोहली को सिंगल मदर के तौर पर पाला. 2000 के दशक की शुरुआत में कसौटी ज़िंदगी की से घर-घर में मशहूर होने के बाद, श्वेता टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक बन गईं. और फिर भी, जब पैसे की बात आती है, तो वह इससे बहुत ज़्यादा जुड़ाव नहीं रखती हैं. न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने कहा था कि वह केवल पैसे बचाना जानती हैं और उनकी बेटी ही ज़्यादा खर्चीली है. वहीं अब पलक ने भी इंटरव्यू में अपनी मां को कम खर्चीली बताया है.


पलक ने दिया था श्वेता को पहला ब्रांडेड हैंडबैग
दरअसल न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी को 'कम खर्चीली' बताया. पलक ने कहा, "मेरी मां ने लाइफ में बहुत मेहनत की है और बहुत ज़्यादा. और यही वजह है कि वह हमेशा इतनी सिंपल और कम खर्चीली हैं. ये मैटिरियलिस्टिक होने के बारे में नहीं हैं बल्कि यह खुद को रिवार्ड करने के बारे में है,” दूसरी ओर, पलक खुद को पैम्पर करने से पहले दो बार नहीं सोचती. उनका तरीका अपनी माँ से काफ़ी अलग है. वहीं पल की  मां श्वेता हर एक पैसे को बचाने और अपनी मां की ड्यूटीज को पूरा करने पर ज़्यादा ध्यान देती है, इसलिए पलक उन्हें थोड़ा पैम्पर करने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि वह अपनी मां को उनका पहला ब्रांडेड हैंडबैग गिफ्ट में देने वाली पहली इंसान थीं, क्योंकि वह उन्हें पुराना 'झोला' ले जाते देख कर थक गई थीं.


 





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)







खुद को कई लग्जरी नहीं देती हैं श्वेता तिवारी
पलक कहती हैं, "आखिरकार वह एक लड़की है. वह दिल से अभी भी एक लड़की है और हर लड़की को उसके बैग पसंद होते हैं. अगर आपको पता है कि आप इसे खरीद सकते हैं और आप इसके लायक हैं, तो आपको इसे खरीदना चाहिए. वह मेरे, नानी और रेयांश के पीछे कितना भागेगी? वह खुद को जीवन में कोई लग्जरी नहीं देती है, यही वजह है कि मैं उन्हें कभी-कभी खुद को प्रायोरिटी देने के लिए कहती हूं. मैं उन्हें कहती हूँ कि वह मेरे भाई के लिए हर दो दिन में एक नया पेयर शॉर्ट्स खरीदना बंद करे. वह उस पैसे से अपने लिए एक अच्छा बैग खरीद सकती है. वह इसकी हकदार है."


पलक ने मजाकिया अंदाज में कबूल किया कि उनकी मां को यह पसंद नहीं है कि वह बड़े ब्रांडों पर पैसा खर्च करे; हालांकि, अपनी मां को लाइफ की छोटी-छोटी खुशियों देने से उन्हें संतुष्टि मिलती है.


ये भी पढ़ें:-Raid 2 Box Office Collection Day 13: वीकडेज में भी धडल्ले से नोट छाप रही 'रेड 2', अब इतिहास रचने से रह गई इंचभर दूर, जानें-13 दिनों का कलेक्शन