Shahid Afridi Video: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सोमवार को कराची में आयोजित "विजय रैली" में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


दरअसल हमेशा अपनी झूठ के लिए दुनियाभर में बेनकाब होने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक और झूठा दावा किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ युद्ध जीत लिया है." उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने युद्ध विराम का अनुरोध नहीं किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने "विजय रैली" आयोजित की.


शाहिद अफरीदी पहले भी भारत सरकार और सशस्त्र बलों के खिलाफ अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहे हैं, खासकर पहलगाम आतंकवादी हमले के समय, उन्होंने भारतीय सेना पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना को ही जिम्मेदार ठहराया था. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी. 


इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ा एयर स्ट्राइक किया था. एक के बाद एक 9 एयर स्ट्राइक में आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. 






ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया लेकिन फिर भी पाक को अपनी हार हजम नहीं हुई. शाहिद अफरीदी एक के बाद एक भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम शुरू कर दिया.  रविवार को पाकिस्तान की सेना की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय आक्रामकता के प्रति यह एक निर्णायक प्रतिक्रिया रही. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को कम आंका था.


कराची के सी व्यू में आयोजित "यौम-ए-तशकूर" (कृतज्ञता दिवस) रैली में बोलते हुए अफरीदी ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "युद्ध जुनून" ने भारत को एक मुसीबत में धकेल दिया है.'' अफरीदी ने कहा, ''PM मोदी को अब एहसास हो गया है कि पाकिस्तान से भिड़ना कितना महंगा है."


(एजेंसी इनपुट के साथ)