CBI ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो क़त्ल के एक मामले में 26 साल से फरार था. इस मामले में बड़ी बात ये है कि हत्या भारत में नहीं बल्कि सऊदी अरब में की गई थी. हत्या के बाद कातिल भागकर भारत आ गया था. CBI के मुताबिक कातिल का नाम मोहम्मद दिलशाद है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दिलशाद पर आरोप है कि उसने 1999 में सऊदी अरब (रियाद) में एक मर्डर किया था और उसके बाद इंडिया भाग आया था.
CBI के मुताबिक, मोहम्मद दिलशाद सऊदी अरब में Heavy Motor Mechanic और Security Guard की नौकरी करता था. वहीं उसने अक्टूबर 1999 में अपने ही वर्कप्लेस पर एक शख्स की हत्या कर दी और भागकर इंडिया लौट आया. तब से वो लगातार फरार था.
CBI से लोकल प्रॉसिक्यूशन केस दर्ज करने की रिक्वेस्ट
सऊदी अरब की अथॉरिटीज़ ने 2022 में CBI से लोकल प्रॉसिक्यूशन केस दर्ज करने की रिक्वेस्ट की थी. जांच में पता चला कि दिलशाद यूपी के बिजनौर जिले का रहने वाला है. उसके खिलाफ Look Out Circular भी जारी किया गया. लेकिन वो पकड़ में नहीं आया. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दिलशाद ने फर्जी पहचान बनाकर नया पासपोर्ट लिया और अलग-अलग नामों से कतर, कुवैत और सऊदी अरब तक ट्रैवल करता रहा. 
नए पासपोर्ट की जानकारी मिली
CBI की टीम लगातार उसके मूवमेंट पर नजर रख रही थी. आखिरकार उसके नए पासपोर्ट की जानकारी मिली और दूसरा LOC जारी किया गया.11 अगस्त 2025 को दिलशाद मदीना से जेद्दा होते हुए दिल्ली पहुंचा. जैसे ही वो IGI एयरपोर्ट, नई दिल्ली पहुंचा, CBI ने उसे धर दबोचा. CBI के मुताबिक दिलशाद की उम्र करीब 52 साल है और वो हाल ही में मदीना की एक कंपनी में नौकरी कर रहा था. कोर्ट ने उसे 14 अगस्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. CBI का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें: 'रूस-चीन-भारत मिलकर कर देंगे अमेरिका की गुंडागर्दी खत्म', स्वतंत्रता दिवस पर बोले स्वामी रामदेव

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    