Priyanka Chopra Video: प्रियंका चोपड़ा के घर में खुशियों का माहौल है. एक्ट्रेस के बाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी होने जा रही है. सिद्धार्थ और नीलम की शादी के फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं जिसमें प्रियंका अपनी फैमिली के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही है. गुरुवार को सिद्धार्थ और नीलम की संगीत सेरेमनी रखी गई थी. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे. संगीत में प्रियंका अपनी होने वाली भाभी नीलम का खास ध्यान रखती हुई नजर आईं. उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें प्रियंका नीलम का लहंगा ठीक कर रही हैं.
संगीत सेरेमनी में प्रियंका और नीलम दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रही थीं. एक तरफ प्रियंका और नील ब्लू आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए. प्रियंका और नीलम ने साथ में पैपराजी के लिए पोज भी दिया. जिसे देखकर लोग Awww कर रहे हैं.
प्रियंका ने ठीक किया होने वाली भाभी का लहंगा
वीडियो में सिद्धार्थ और नीलम पैपराजी के लिए पोज दे रहे हैं. फिर वहां प्रियंका और निक आते हैं. दोनों नीलम से मिलते हैं. जिसके बाद प्रियंका वीडियो में नीलम का लहंगा ठीक करती नजर आ रही हैं. उसके बाद वो उनके बालों को भी ठीक करती हैं फिर दोनों हग करती हैं. ननद-भाभी का प्यार देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस हुए खुश
ननद-भाभी का प्यार देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सबसे प्यारा रिश्ता. एक ने लिखा- ननद-भाभी में प्यार हो तो ऐसा. कुछ फैंस हार्ट इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.
प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं. उनके साथ निक भी ब्लू शेरवानी में नजर आए. ये कपल बहुत ही प्यारा लग रहा था.
बता दें सिद्धार्थ और नीलम की शादी की डेट अभी तक रिवील नहीं की गई है. अब तक माता की चौकी, हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी और संगीत सेरेमनी हो चुकी हैं. अब सिर्फ शादी होना ही बाकी है. प्रियंका का भाई की शादी में लुक देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आलीशान बंगले से लेकर लग्जरी कारों के कलेक्शन तक, किंग साइज लाइफ जीते हैं Aly Goni, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    