Amrita Singh Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने 80-90 के दशक में अपनी फिल्मों से खूब स्टारडम हासिल किया था. इस दौर में एक्ट्रेस ने हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया था. लेकिन अब वो सालों से एक्टिंग से दूर है. एक्ट्रेस कल यानि 9 फरवरी को अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. ऐसे में हम आपके लिए उनका एक बेहद दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जो उनके एक्स हसबैंड सैफ अली खान से जुड़ा है.


12 साल छोटे सैफ से रचाई थी अमृता ने शादी


दरअसल अमृता सिंह ने सैफ अली खान से तब शादी की जब एक्टर इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे. वहीं अमृता तब एक सुपरस्टार थी. फैमिली के खिलाफ होने के बावजूद उन्होंने खुद से 12 साल छोटे सैफ से शादी रचाई थी. कुछ सालों तक कपल के बीच सब ठीक रहा. लेकिन फिर रिश्ते में दूरियां आने लगी. इसलिए दोनों ने 13 साल बाद ये रिश्ता खत्म कर लिया.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Jarp Media (@jarpmedia)




क्या सैफ से इनसिक्योर थीं अमृता सिंह ?


वहीं अब अमृता सिंह का तलाक से पहले का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया था कि वो सैफ अली खान की स्टारडम से थोड़ा इनसिक्योर फील करती हैं. दरअसल ये वीडियो  इन तलाक से पहले एक बाद एक इंटरव्यू में अमृता ने ये खुलासा किया था कि जर्प मीडिया नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है.


मैं अपना दिमाग ही डैमेज कर रही हूं - अमृता


अमृता सिंह इस वीडियो में जब पूजा बेदी उनसे सवाल करती हैं कि क्या आपको कभी लगता है आपका कि जिमिंग करनी चाहिए. तो एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं ऐसी इंसान नहीं हूं कि कोई मेरी मर्जी के बिना मुझसे कुछ करवा ले. हां लेकिन एक सुपरस्टार की वाइफ होने के नाते उन्हें अच्छा दिखना जरूरी है. ऐसे में मुझे इनसिक्योर से ज्यादा ये लगता था कि मैं अपना दिमाग ही डैमेज कर रही हैं.


ये भी पढ़ें-


रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं कृति सेनन, कैमरे से छुपाया चेहरा, वीडियो वायरल