Papaya For Face Hair Removal: क्या आपके चेहरे पर भी अनचाहे बाल हैं और उसे रिमूव करवाने के लिए आप पेनफुल वैक्सीन थ्रेडिंग या फिर शेविंग करती हैं. इससे कुछ समय के लिए अनचाहे बाल तो हट जाते हैं, लेकिन 8-10 दिन में ही दोबारा बालों की ग्रोथ होने लगती है और आप बार-बार जाकर पार्लर में अपने बालों को हटवा भी नहीं सकती. अगर परमानेंट हेयर रिमूवल की बात की जाए तो यह काफी एक्सपेंसिव होता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा नेचुरल तरीका जिससे आप चेहरे के अनचाहे बालों को परमानेंटली हटा सकते हैं और इसके लिए आपको अपनी जेब पर भी बोझ नहीं डालना पड़ेगा.
चेहरे के बालों को हटाने के लिए करें पपीते का इस्तेमाल 
पपीते का पेस्ट बनाएं: चेहरे के अनचाहे बालों को निकालने के लिए आप पपीते को मैश करके उसका पेस्ट बना लें. इसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें, हल्के हाथों से बालों की ग्रोथ के अपोजिट साइड मसाज करें. इससे धीरे-धीरे बालों की ग्रोथ कम होने लगती है. आप हफ्ते में दो से तीन बार इसका यूज कर सकते हैं. 
पपीता और हल्दी का इस्तेमाल करें: अगर आपके चेहरे पर ढेर सारे बाल है और आप इन्हें जल्दी हटाना चाहती हैं, तो पपीते के पल्प में हल्दी मिलाकर इसका एक पेस्ट बनाएं. इसके लिए आप कच्चा पपीता लें, इसे मिक्सर में पीस लें. इसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं, चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इसे धो लें.
पपीते और बेसन का करें इस्तेमाल: पपीता और बेसन भी चेहरे के बालों को और ब्राइटनेस को बढ़ाने में मदद करता है. आप दो चम्मच कच्चे पपीते का पेस्ट लें, इसमें एक चम्मच बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, जब यह सूख जाए तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए चेहरे को धोएं.
पपीता और एलोवेरा जेल का करें यूज: अगर चेहरे पर अनचाहे बाल है, तो इसे हटाने के लिए पपीता और एलोवेरा लगाना भी फायदेमंद होता है. दो चम्मच कच्चे पपीते का पेस्ट लेकर इसमें दो से तीन चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं. चुटकी भर हल्दी पाउडर डालकर एक पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं. जब ये पेस्ट सूख जाए, तो बालों के ग्रोथ की उल्टी दिशा में रगड़ते हुए इसे साफ कर लें.
पपीता और दही का करें इस्तेमाल: पपीता और दही का पेस्ट अनचाहे बालों को निकालने में फायदेमंद है. कच्चे पपीते को पीसकर पेस्ट बनाएं. इसमें दो चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी मिलाकर चार-पांच मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें, फिर से 10-15 मिनट सूखने दें. इससे आपको चेहरे के अनचाहे बाल से छुटकारा मिल जाएगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :तेज बखार के साथ लग रही है ठंड तो इस बीमारी के हैं लक्षण, तुरंत करें ये काम

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    