Late Waking Side Effects : आजकल लेट नाइट तक जागना और सुबह देर से उठना आम बात हो गई है. अगर आपकी आदत भी ऐसी ही है तो बदल लीजिए, क्योंकि यह आपको जल्दी बूढ़ा बना सकती है. रोजाना देर से उठना आपकी बढ़ती उम्र यानी एजिंग प्रोसेस (Aging Process) को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. एक स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जो बताते हैं कि हमारी नींद और सुबह उठने की आदतें बुढ़ापे को बदतर बना सकती हैं. आइए जानते हैं देर से उठने से बूढ़ापे का क्या कनेक्शन है...
देर से उठने के नुकसान
शोध बताते हैं कि, जो लोग रोजाना देर से उठते हैं, उनके शरीर में सर्केडियन रिदम (Circadian Rhythm) का संतुलन बिगड़ जाता है. इसका सीधा असर शरीर की कोशिकाओं के पुनर्निर्माण, मेटाबॉलिज्म और मानसिक सेहत पर पड़ता है. यह असंतुलन धीरे-धीरे बुढ़ापे के लक्षणों को बढ़ा सकता है.
यह भी पढ़ें :क्या होता है फंगल इंफेक्शन, जिस पर WHO की पहली रिपोर्ट ने बढ़ा दी टेंशन
देर तक सोने से होने वाली समस्याएं
चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आना
याददाश्त कमजोर होना
तनाव और डिप्रेशन
इम्यून सिस्टम का कमजोर होना
थकान और आलस्य बढ़ना
बायोलॉजिकल क्लॉक और उम्र बढ़ने का कनेक्शन
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमारी बॉडी एक निश्चित बायोलॉजिकल टाइम के अनुसार काम करता है. सूरज के उगने और ढलने के साथ शरीर के हार्मोन जैसे मेलाटोनिन और कोर्टिसोल रिलीज होते हैं, जो नींद और एनर्जी लेवल को कंट्रोल करते हैं. जब हम लेट सोते और लेट उठते हैं, तो यह चक्र बिगड़ जाता है, जिससे एजिंग प्रोसेस तेज हो जाती है.
देर से उठने वालों में क्यों दिखते हैं उम्र बढ़ने के लक्षण
स्टडी के अनुसार, देर से उठने वाले लोगों में इनफ्लेमेशन के संकेत ज्यादा पाए गए, जो शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. साथ ही, देर से उठने वालों में एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटी का समय भी कम हो जाता है, जिससे हार्ट डिजीज और डायबिटीज का खतरा भी बढ़ता है.
जल्दी उठने के फायदे
दिनभर एनर्जी मेंटेन रहती है
दिमाग तेज और फोकस्ड रहना
हार्मोनल बैलेंस बेहतर होना
तनाव और चिंता में कमी
स्किन हेल्थ में सुधार
इम्यून सिस्टम को मजबूती
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : क्या होंठों पर भी हो सकता है कैंसर? जानें बचने के लिए क्या करें
