Mallikarjun Kharge Attack On JP Nadda: कर्नाटक में मुस्लिम कोटे को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बयान को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ. जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे को बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि राज्यसभा के नेता जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में झूठ बोला है और इसके लिए वो कानूनी कार्रवाई करेंगे.
खरगे ने यह भी दावा किया कि बीजेपी अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कर्नाटक कोटा मुद्दा उठा रही है. जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू ने संसद से झूठ बोला है और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है जो पूरी तरह से झूठ है. बीजेपी ही वह पार्टी है जो धर्म के आधार पर कानून बना रही है. हमने कभी किसी को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया. हमारे नेताओं सरदार पटेल और पंडित नेहरू ने संविधान सभा में कभी इस मुद्दे को नहीं छुआ, लेकिन बीजेपी अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए इस मुद्दे को उठा रही है.
क्या है मामला?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल में सरकारी ठेकों में मुसलमानों को आरक्षण मुहैया कराने के लिए संविधान में बदलाव करने का सुझाव दिया था. यह मुद्दा सोमवार (24 मार्च, 2025) को संसद में गूंजा और सत्तारूढ़ बीजेपी ने इस विचार पर सवाल उठाया और शिवकुमार को हटाए जाने की मांग की.
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, ‘संविधान बदलने की बात हमारी तरफ से किसी नेता नहीं की है और न ही कोई आगे करेगा. इस तरह के दावे हमेशा उनकी तरफ से किए जाते हैं.’
किरेन रिजिजू ने क्या कहा?
इससे पहले, रीजिजू ने सदन में कहा कि एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जो एक संवैधानिक पद पर हैं, ने कहा है कि उनकी पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव करेगी. हालांकि रीजिजू ने नेता का नाम नहीं बताया लेकिन वह परोक्ष रूप से शिवकुमार का जिक्र कर रहे थे. मंत्री ने कहा, ‘‘हम इस तरह के बयान को हल्के में नहीं ले सकते.’’ उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी किसी साधारण नेता की नहीं बल्कि संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति की है.
