Ragini Khanna Mental Health: गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने टीवी के साथ कई फिल्मों में भी काम किया है. वो टीवी पर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. रागिनी का शो ससुराल गेंदा फूल आया था. जिसमें अपने सुहाना के किरदार से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था. शो में उनका चुलबुला अंदाज बहुत पसंद किया गया था. रागिनी पहले जितनी लाइमलाइट में रहती हैं अब उतना ही दूर रहना पसंद करती हैं. टीवी करते दौरान रागिनी की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा था. उन्होंने इस बारे में खुलासा किया है.
रागिनी खन्ना ने हिंदी रश को दिए पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई बातें बताई. साथ ही बताया कि कैसे टीवी करते हुए उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा था.
ससुराल गेंदा फूल के टाइम ऐसा हो गया था हाल
रागिनी खन्ना ने कहा- अब एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट बनते हैं लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था. जब मैंने टीवी में एंट्री की तब एक्सक्लूसिविटी नाम की चीज नहीं थी. ये सालों के बाद हुआ है. महीने में मेरे 24 दिन डेली सोप के लिए फिक्स थे और बाकी के 6 दिन झलक दिखला जा, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज को दिए हुए थे तो मेरे 30 दिन ऐसे पैक थे. मैं 9-9 की शिफ्ट करती थी. उसके बाद अगर कोई अवॉर्ड शो, स्टार परिवार की कोई परफॉर्मेंस है तो उसकी रिहर्सल होती थी रात को 10:30 बजे से सुबह 4 बजे तक.
रागिनी ने आगे कहा- मैं 9-9 शिफ्ट करती थी. फिर उसके बाद डांसिंग और होस्टिंग प्रैक्टिस करती थी. क्योंकि सुहाना बहुत ज्यादा पॉपुलर थी तो उसकी जरुरत हर जगह होती थी. हर पीआर एक्टिविटी में सुहाना की जरुरत होती थी. ये सक्सेस की फ्लिप साइड भी है. जब आपका शो हाईएस्ट रेटिंग है तो आपको इन सब चीजों से गुजरना पड़ेगा. आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है.
फिजिकल हेल्थ पर भी पड़ा असर
रागिनी ने आगे कहा- इसका मेरी फिजिकल हेल्थ पर भी असर पड़ा और मेंटल हेल्थ पर भी. मैं डिप्रेसिव हो गई थी. थकी रहती थी. खाना टाइम पर नहीं खाती थी और मुझे गैस की बहुत ज्यादा दिक्कत हो गई थी. सब चीजों का मुझपर बहुत ज्यादा असर पड़ा था.
ये भी पढ़ें: जब बुरे दौर से गुजर रहे थे 'आश्रम' के 'बाबा निराला', काम मांगने के दर-दर भटके थे बॉबी देओल, खुद किया खुलासा
