Rajiv Adatia Became Groom: बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया शो के बाद से हर जगह छा गए थे. वो हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में भी नजर आए थे. राजीव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने शो के बारे में फैंस को जानकारी भी देते रहते हैं. अब राजीव दूल्हा बन गए हैं. जी हां उन्होंने दूल्हा बनकर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बहुत क्यूट लग रहे हैं और डांस करते नजर आ रहे हैं. राजीव का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


राजीव ने आरती सिंह के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस खूब हंस रहे हैं. उन्हें राजीव और आरती का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इसे हजारों लोग देख चुके हैं.


राजीव ने कर ली शादी?
वीडियो में राजीव अदातिया और आरती सिंह तनु वेड्स मनु के गाने घणी बावरी पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने माधवन और कंगना के लुक को कॉपी किया हुआ है. राजीव भी खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. राजीव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- तनु वेड्स मनु. लेसन. कभी शादी मत करना. दिन को हाई नोट पर खत्म करते हैं. शादी की वीडियो 30 फरवरी को आ रहा है. इसी वजह से मैं शादी नहीं कर रहा हूं.





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Rajiv Adatia (@rajivadatia)







फैंस ने किए मजेदार कमेंट
राजीव के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- राजीव, तुम बहुत क्यूट हो. एक ने लिखा- पता नहीं मुझे रीयल क्यों लग रहा है. एक ने लिखा- तुम मस्त हो राजीव. कई फैंस हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.


राजीव इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में कुकिंग करते नजर आ रहे हैं. उनकी डिशेज के जजेस दीवाने हो चुके हैं. कई बार उन्हें जजेस की शाबाशी मिल चुकी है.


ये भी पढ़ें: 'सारी रात लड़ते थे श्रीदेवी और मिथुन', 38 साल बाद को-एक्टर ने खोला दोनों के रिश्ते का राज