Randeep surjewala on Caste Census: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आज (05 मई) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस के दृष्टिकोण को विस्तार से समझाया. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का डीएनए जातीय जनगणना का विरोधी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस ने शुरुआत से ही जातीय जनगणना का विरोध किया है, न सिर्फ सार्वजनिक मंचों पर, बल्कि अदालत में भी.
उन्होंने कहा, "जितनी हमारी हिस्सेदारी, उतनी हमारी भागीदारी- इसी सिद्धांत को लागू करने के लिए जातीय जनगणना आवश्यक है. 19 मई 2011 को इसकी शुरुआत की गई और 2015 में रिपोर्ट आ गई. भारतीय जनता पार्टी ने उस समय के गिनती को षड्यंत्र के तहत कूड़ेदान में डाल दिया."
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा, "आज हम 2025 में आ गए. ये लड़ाई 15 साल से चल रही है. राहुल गांधी ने इसे मिशन बनाया है. बीजेपी आरएसएस पहले दिन से इसके विरोधी हैं. बीजेपी ने सार्वजनिक तौर पर इसका विरोध किया, अदालत में भी इसका विरोध किया. जब इनके पास कुछ नहीं बचा तो दलितों वंचितों के सामने इन्हें झुकना पड़ा."
BJP का DNA ही जातिगत जनगणना विरोधी है।
नरेंद्र मोदी और BJP ने वर्षों तक सुप्रीम कोर्ट से लेकर सड़क तक, गरीबों, दलितों, वंचितों, शोषितों और पिछड़ों को उनकी गिनती के अधिकार से वंचित किया।
गरीबों और मेहनतकशों के दो नारे हैं - 'जितनी आबादी उतना हक', और 'जितनी आबादी उतनी… pic.twitter.com/ZYt0zW8MnF
— Congress (@INCIndia) May 5, 2025
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कही ये बड़ी बात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अगली जनगणना में जाति गणना को पादर्शी तरीके से शामिल करने की केंद्र सरकार की हालिया घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा, “मेरे भाई (राहुल गांधी) ने पिछले साल यह मुद्दा उठाया था और इसके पक्ष में लगातार बोल रहे थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसका कड़ा विरोध किया था.”
उन्होंने कहा, “इस मुद्दे पर अड़े रहने के कारण संसद में भी उनका (राहुल का) मजाक भी उड़ाया गया था.” प्रियंका ने यह भी कहा कि देशभर के लोगों के दबाव के कारण स्थिति बदली. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जातिगत जनगणना ठीक से करेगी और सही आंकड़े जुटाएगी.
ये भी पढ़ें-

 
             
                     
                                             
                                             
                                             
         
                     
                    